निम्नलिखित पठित पद्यांश को ध्यानपर्वूकर्व पढ़कर उस पर आधारित दिए गए प्रश्नों के सर्वाधिक उपयक्ुत उत्तर वालेविकल्प चनकर ु
लिखिए । ( 1 × 4 = 4 )
हम घर जाल्या आपणाँ, लिया मखु ड़ा हाथि।
अब घर जलौ तास का, जेजलैहमारेसाथि ।।
(1) घर जलानेसेकबीर का क्या आशय है?
(a) अपनेघर को जलाना
(b) मन की विषय वासनाओंको जलाना
(c) पड़ोसी के घर को जलाना
(d) परिवार का त्याग करना।
(2) पद्य खंड में'मरा ु ड़ा' शब्द का क्या अर्थ है?
(a) जलता हुआ अगारा ं
(b) त्याग का डडा ं
(c) जलती हुई लकड़ी
(d) जलता हुआ कंडा
(3) कबीर किस प्रकार के लोगों को साथ चलनेको कहता है?
(a) जिन्होंनेअपनेअहंकार और विषय-वासनाओंको त्याग दिया है।
(b) जो विद्वान हो
(c) जिन्होंनेअपनेपरिवार को छोड़ दिया
(d) जिन्होंनेअपनेघर को आग लगा दी।
(4) निम्नलिखित वाक्यों को ध्यानपर्वूकर्व पढ़िए-
(a) साखियों का उद्देश्य जीवन जीनेके सही ढंग का ज्ञान देना।
(b) साखियों का उद्देश्य समा ु र्ग पर चलनेको प्रेरित करना हैl
(c) साखियों का उद्देश्य शास्त्रीय ज्ञान देना।
(d) साखियों का उद्देश्य सही ढंग का ज्ञान देना।
पद्यांश सेमेल खातेवाक्यों के लिए उचित विकल चनिु ए-
(i) केवल (d) और (b)
(ii) केवल (b) और (c)
(iii) केवल (c) और (a)
(iv) केवल (a) और (b)